Home झारखंड चतरा चतरा: बज्रपात का कहर, खेत में काम कर रही महिला की मौत

चतरा: बज्रपात का कहर, खेत में काम कर रही महिला की मौत

0
चतरा: बज्रपात का कहर, खेत में काम कर रही महिला की मौत

चतरा : आज जिले के सदर थाना क्षेत्र में बज्रपात ने कहर बरपाया । बज्रपात से खेत में काम कर रही फूलो देवी नामक महिला की झूलसने से हुई दर्दनाक मौत हो गई। महिला, सदर थाना क्षेत्र के डाढा गांव के पनही टोला की रहने वाली है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया, और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। परिजनों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की आर्थिक मुआवजा की मांग की है। बाद में अस्पताल पहुंचे बीडीओ गणेश रजक ने आश्वासन देते हुए कहा कि मृतक के आश्रितों को संपूर्ण सरकारी लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here