चतरा: एक महीने में पुलिस और नक्सलियों की दूसरी मुठभेड़, कई नक्सलियों को लगी गोली

चतरा : एक माह के भीतर भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ चतरा पुलिस की दूसरी भीषण मुठभेड़ हुई है। पुलिस और भाकपा माओवादी सैक सदस्य गौतम पासवान, रीजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू, अभ्यास भुईयां, जोनल कमांडर नीरू, अमरजीत, सब जोनल कमांडर सहदेव व एरिया कमांडर संतोष भुईयां दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पर चतरा पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा 203 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले। बाद में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नक्सलियों का इंसास रायफल समेत भारी मात्रा में सामान जब्त किया है। कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सर्च अभियान अभी भी जारी

एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि झारखंड बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज एवं वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के फाटा जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान जारी है। एसपी ने नक्सलियों को खुली चुनौती दी और कहा आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर हथियार डाले नक्सली वरना पुलिस की गोली खाने को रहें तैयार। 15 दिन पूर्व प्रतापपुर थाना क्षेत्र में इंदल दस्ते के साथ पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की मुठभेड़ हुई थी जिसमे एक जवान शहिद हो गया था। पुलिस ने नक्सलियों का 01 इंसास रायफल, 04 इंसास मैगजीन, 01 इंसास एलएमजी मैगजीन, 195 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाईल फोन, डेटोनेटर व आईडी बनाने का सामान, दवाईयां, 9 वायरलेस सेट, दो केन आईडी समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान जप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *