गिरिडीह (रिपोर्टर चन्दन कुमार मिश्र) : जिले के धनवार प्रखंड स्थित +2 बीरेन्द्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा के अंग्रेजी शिक्षक बिनोद कुमार के द्वारा सप्ताहांत के पूर्व शनिवार को वर्ग दशम में अध्ययनरत छात्रों का अंग्रेजी ग्रामर का टेस्ट लिया गया। टेस्ट में चालीस से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों में अंग्रेजी के प्रति रुचि बढ़ाने और मैट्रिक परीक्षा 2023 में बेहतर रिजल्ट के लिए पहले से ही तैयारी कराई जा रही है।
ज्ञात हो शिक्षक बिनोद कुमार को जिला का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार (जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022) मिल चुका है। विनोद कुमार अंग्रेजी ग्रामर और साहित्य के विद्वान शिक्षक हैं, साथ ही विद्यार्थियों में बहुत ही लोकप्रिय भी हैं। इनकी पुस्तक “सुप्रीम इंग्लिश ग्रामर “बहुत अच्छी पुस्तक मानी जाती है। प्रत्येक माह में अंग्रेजी जांच परीक्षा आयोजित की जाती है।