फिल्म “द फ़्यूचर इज़ डार्क” में एक कोयले मज़दूर की ज़िंदगी और उसका परिवार आर्थिक हालातों के संघर्ष की कहानी है। धनबाद के रहने वाले राजकुमार दास ने इस फ़िल्म की कहानी लेखन और निर्देशन खुद किया है।
फिल्म को देश-विदेश के फ़िल्म फेस्टिवल में भेजा जा रहा है जिससे झारखण्ड का नाम देश विदेश में चमकेगा। उसके बाद फ़िल्म को डिजिटल प्लाट्फ़ोर्म में रिलीज़ करने का योजना बनाया गया है।
फ़िल्म सलूजा गोल्ड फ़िल्म एंड एंटर्टेन्मेंट और ज़ीरो फ़िल्मस एंटर्टेन्मेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है. फ़िल्म का निर्माण सतविंदर सिंह सलूजा के सहयोग से किया गया है।
बिहार भागलपुर के आदर्श आनंद फिल्म में लीड भूमिका में है और जमशेदपुर की प्रिया मिश्रा एसोसिएट प्रड्यूसर के साथ ऐक्ट्रेस का रोल भी निभाएंगी। चाइल्ड आर्टिस्ट स्पर्श सुमन भी फिल्म में काफी अहम भूमिका अदा करेंगे।
फिल्म में म्यूज़िक निर्देशक मैरिस विजय, सिंगर सावनी रविंद्र, सिनेमेटोग्राफर अतुल लीओनाडो नंदू, कॉस्ट्यूम शिवेंदु शेखर, क्रिएटिव हेड शादाब कुरैशी, आर्ट विध्याधर चारी, स्क्यूटिव प्रडूसर सुनील कुमार है. इसके अलावा लोकेश तिलकधारी, स्पर्श सुमन, अविनाश तिवारी, सौरभ सुमन, रवि शंकर तिवारी ने फिल्म में किरदार निभाए है।
- झारखंड : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आज आज आएंगी रांची
- झारखंड : रांची में 41 घंटे के लिए लगेगी धारा 144, नो फ्लाइंग जोन घोषित
- राज्य पिछड़ा आयोग की टीम करेगी रामगढ़ का दौरा
- रामगढ़: ब्लॉक चौक में खुला कांग्रेस जिला कार्यालय, आपसी गुटबाजी दूर कर संगठन हित में जुटे कार्यकर्ता : डा रामेश्वर उरांव
- जामताड़ा: झारखंड में ट्रेन से कटकर कई लोगों की हुई मौत