द कैनाबिस डायरी: धूम मचा रही झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले सुजीत शिव कुमार की फिल्म


हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर द कैनाबिस डायरी नाम की एक फ़ीचर फ़िल्म रिलीज़ हुई है।
फ़िल्म के नाम को पढ़कर कोई अंदाज़ा मत लगाइये, क्योंकि ये फ़िल्म नशे के बारे में नहीं है। मेडिकल कैनाबिस पर आधारित ये एक ऐसी कहानी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। हमारे समाज का कानून कैनाबिस के किसी भी तरह के उत्पादन, उपयोग और उपभोग पर रोक लगाता है और इसे ग़ैरकानूनी मानता है।
लेकिन ये कहानी उसी समाज में कैनाबिस की ज़रूरत, मांग और आपूर्ति पर बात करती है। कहानी में एक बेहद ही गंभीर विषय को एक सटीकता और स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया गया है और ये फ़िल्म हमारे सामने एक सवाल छोड़ कर चली जाती है।
फ़िल्म के लेखक और निर्देशक झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले सुजीत शिव कुमार हैं। फिल्मांकन करीम सिटी के पूर्व छात्र सूरज गोप ने किया है। फ़िल्म का निर्माण शंकरा मोशन पिक्चर के बैनर तले किया गया है। मुख्य भूमिका में सूरज कुमार, कंचन सिंह, मनीष बिसला और जय हर्षवर्धन हैं। गौरतलब है कि इस फीचर फिल्म का लगभग 50% हिस्सा हिसार शहर में ही फ़िल्माया गया है। हिसार के कलाकार गौरव खैरवाल, प्रशांत, आदि सिंह, जोगिंदर कुंडू, महेश सूफ़ी, दीपक और बालकृष्ण तीर्थ ने भी इसमें अहम किरदार निभाये हैं। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर मूवी देख सकते हैं।

Movie link- https://www.mxplayer.in/movie/watch-the-cannabis-diary-movie-online-292f14f0a46adb950ac88cfa87959d57?utm_source=mx_android_sharehttps://www.mxplayer.in/movie/watch-the-cannabis-diary-movie-online-292f14f0a46adb950ac88cfa87959d57?utm_source=mx_android_share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *