Home झारखंड सरायकेला खरसावां काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर मे रक्तदान शिविर का आयोजन

काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर मे रक्तदान शिविर का आयोजन

0
काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर मे रक्तदान शिविर का आयोजन

सरायकेला खरसवां : सरायकेला खरसवां जिला के काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर मे आयोजित रक्तदान शिविर में सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने रक्तदान किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे प्रयासों से समाज में सकारात्मक सहयोग के साथ-साथ अन्य लोगों की जिंदगी भी बचा सकते है। समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़कर इस प्रकार के सामाजिक सहयोग में अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी को निर्वाह करना चाहिए।

सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि रक्तदान करने से समाज के जरुरतमंद लोगों, सैनिकों, गर्भवती महिलाओं की रक्त की कमी , दुर्घटनाओं आदि में रक्त की काफ़ी जरूरत होती है, इसलिए हमलोगो को कम से कम साल में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। उपायुक्त ने कर्मियों के साथ रक्तादान कर रक्तदान शिविर आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here