Home झारखंड उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक जांच

उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक जांच

0
उपायुक्त के निर्देश पर की गई जिले के विभिन्न कारखानों औचक जांच

रामगढ़: उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के साथ मांडू प्रखंड अंतर्गत बूढ़ा खाप एवं पोचरा छेत्र में बीएलए इंटरप्राइजेज, शुभम मिनरल, राधेश्याम कार्बन, मां भद्रकाली इंटरप्राइजेज, राघव मिनरल्स एवं शाकंबरी सेल्स कारखाने का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की जांच के क्रम में संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे प्रदूषण नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें एवं पूरे समय प्रदूषण नियंत्रण उपकरण चालू रखें।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी ने कारखानों में संधारित किए जाने वाले स्टॉक सहित विभिन्न पंजीओ की जांच करते हुए कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले खनिज की वैधता सुनिश्चित करते हुए ही खनिज का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया वही कारखानों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच के क्रम में अधिकारियों द्वारा उन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।

अधिकारियों द्वारा सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कारखाने के संचालन के दौरान कारखाना अधिनियम में दर्शाए गए सभी प्रावधानों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ही कार्य करना सुनिश्चित करें। वही कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारियों द्वारा कारखानों में लगाए गए फायर सेफ्टी सहित अन्य उपकरणों की जांच की गई एवं इस संबंध में संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जांच के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी कारखाना संचालकों को अनिवार्य रूप से उनके परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करते हुए जल संचयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here