Home झारखंड रामगढ़ रामगढ़ : पतरातु के नलकारी नदी में कार और एक बाइक बहा, दो शव बरामद, आधा दर्जन लोग लापता

रामगढ़ : पतरातु के नलकारी नदी में कार और एक बाइक बहा, दो शव बरामद, आधा दर्जन लोग लापता

0
रामगढ़ : पतरातु के नलकारी नदी में कार और एक बाइक बहा, दो शव बरामद, आधा दर्जन लोग लापता

कोडरमा : जिले के पतरातू डैम के पास नलकारी नदी में पानी के तेज बहाव में कार व एक बाइक समा गया। इससे आधा दर्जन लोग लापता हो गए। वहीं दो शव बरामद किए गए है।

झारखंड की राजधानी समेत कई जिलों में रूक-रूक कर लगातार हो रही है। कई जगहों में भरी जल जमाव है और कई नादिया खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं है। इसी बीच पतरातू लेक रिसॉर्ट क्षेत्र में बड़ी घटना घट गई है। पतरातू डैम के पास नलकारी नदी में पानी के तेज बहाव में कार व एक बाइक समा गया। इससे आधा दर्जन लोग लापता हो गए। स्थानीय खोताखारों ने ग्रामीणों की मदद से बारिश के बीच घंटों के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने एक महिला व एक पुरूष के शव को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पूरी तरह से पानी में डूबे जेएच 01एन-5746 नंबर की अल्टो कार को भी किसी तरह से बाहर निकाला। जबकि अभी तक बाइक का कोई अता-पता नहीं चल सका है।

अचानक आए तेज बहाव में बह गए लोग

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नलकारी नदी में अचानक तेज बहाव आ जाने से एक कार और एक बाइक पानी में बह गईं और दो लोगों की नदी में डूबने मौत हो गई। पानी में गाड़ी के दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने नदी से दो लोगों का शव निकाला। उन लोगों ने नदी में और भी लोगों के डूबने की आशंका जताई है।नदी में गाड़ी दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने कार और बाइक की तलाश करना शुरू किया। लेकिन तेज बहाव के कारण कार बहते हुए तालाडाल पानी टंकी के पास पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने कार को पानी से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन कार को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका, इधर कार में 2 लोगों का शव स्थानीय लोगों ने पानी से निकाला है। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है।

पतरातु थाना पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। दोनों ही डाक्टर है। इनका नाम डा देवाशीष रॉबिंसन तिग्गा और डा स्मृति है। दोनों की शादी होने वाली थी। अल्टो कार से पतरातु डैम घूमने आए थे। कार पर सवार अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here