रामगढ़ जिले के 9 दाल भात योजना केंद्र 2 माह से है बंद: उत्तम पासवान

रामगढ़ (सौरभ नारायण सिंह) :- आजसू पार्टी अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान ने एक प्रेस बयान जारी कर कहां की रामगढ़ जिला में नौ दाल भात योजना केंद्र 2 माह से बंद पड़े हैं। जिस कारण से गरीबों, रिक्शा वाल, ठेला खोमचा वाले, और मजदूरों में निराशा नजर आ रही है। इससे पूर्व की भाजपा आजसू कि गठबंधन सरकार ने इस योजना को गरीब तबके के लिए चालू किया था ताकि रिक्शा चालक ठेला खोमचा और मजदूरी करने वाले लोग ₹5 दे कर के दाल भात योजना केंद्र में भरपेट भोजन करें और लोगों का भला हो। लेकिन अभी कुछ महीनों से देखा जा रहा है झारखंड सरकार ने रामगढ़ के नौ दाल भात योजना के केंद्र पूर्ण रूप से बंद कर दिए हैं यह बहुत दुर्भाग्य की बात है। इससे पहले भी हेमंत सरकार ने ₹1 मैं महिलाओं के नाम से होने वाले रजिस्ट्री योजना को भी बंद कर दिया जिससे राज्य की महिलाओं में नाराजगी देखने को मिली थी।

हर मुद्दे में हेमंत सरकार फेल: उत्तम पासवान

प्रेस बयान में आगे उत्तम पासवान ने हेमंत सोरेन सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हमेशा गरीब और महिला विरोधी रही है। हेमंत सरकार हर मुददे पर फेल साबित हुई है। चाहे वो स्थानीयता का मुददा हो, बेरोजगारी का मुदद हो, किसानों के कर्ज़ माफी का मुददा हो, हर महिने बेरोजगारी भत्ता देने का मुददा हो, ये सभी वादे सरकार ने चुनाव के समय जनता से की थी पर एक भी पुरा नही किया। उपर से इधर कुछ महीनों में सरकार के अधिकारीयों और करीबीयों के यहां ईडी के छापे में करोड़ों रुपए मिल रहे हैं। जिससे भी सरकार की कीरकीरी हुई है और तो और मुख्यमंत्री जी खुद भी खनन पट्टा लिज मामले में घिरे हुई है। आज न्यूज चैनल के माध्यम से मुख्यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश के यहां ईडी के छापे में एके-47 मिल रहा है, इससे अभी तक के अपने कार्यकाल में हेमंत सरकार ने क्या क्या गुल खिलाए हैं एक एक करके देखने को मिल रहा है। इनके सरकार के विधायक बंगाल में लाखों रुपए के साथ पकड़ा रहे हैं। अब आने वाले दिनों में आगे क्या क्या देखने को इस झारखंड की जनता को मिलेगा यह ऊपर वाला ही जानता है और मुझे यह चिंता सता रही है कि हमारे झारखंड राज्य का क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *