कोडरमा (श्रीकांत पांडे) : जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत साईं जागृति क्लब के 25 वीं वर्षगांठ के मौके पर भोंडो पंचायत में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में चंदवारा प्रखंड के सभी पंचायत की टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच काको बनाम खाण्डी के बीच खेला गया वहीं दूसरा मैच चंदवारा पश्चिमी बनाम काटी के बीच खेला गया। जिसमें कांकों एवं चंदवारा की टीम विजय हुई। मैच का उद्घाटन बरही विधानसभा के युवा नेता अरुण साहू ने फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में भोंडो पंचायत की मुखिया कोयल देवी, चंदवारा पश्चिम मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा, कांकों मुखिया श्यामदेव यादव, चंदवारा उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव, उपस्थित हुए। मैच के दौरान साईं जागृति क्लब के अध्यक्ष सुखदेव साव और क्लब के सदस्यों में बोल बम साव, दिनेश रजक, प्रेम साव, विनोद राणा, चिंतामन पिंटू कुमार, घनश्याम दास, अशोक सिंह और चंदन कुमार उपस्थित थे।