रामगढ़:-किसी की जान बचाने के उद्देश्य से रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा संचालित ब्लड डोनर ग्रुप रामगढ़ जिला में कारगर सिद्ध हो रहा है।
रक्तदान के प्रति युवाओ को जागरूक करने की धनंजय कुमार पुटूस के द्वारा शुरू की गई मुहिम से रामगढ़ जिला के युवा तेजी से जुड़ रहे हैं,और रक्तदान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में ब्लड डोनर ग्रुप रामगढ़ जिला के सदस्य मांडू प्रखंड के चुम्बा ग्राम निवासी रवि महतो ने ब्लड बैंक रामगढ़ में ब्लड डोनेट किया।
धनंजय कुमार पुटूस जी के मुहिम से प्रेरित होकर कर रहा हूँ रक्तदान: रवि महतो
ब्लड डोनेट करने के बाद रवि महतो ने कहा धनंजय कुमार पुटूस जी के द्वारा रक्तदान के लिए शुरू की गई मुहिम बहुत अच्छी है, इसी से प्रभावित होकर रक्तदान किया हूँ और आगे भी हर छः माह में रक्तदान करूँगा।
रक्तदान करने पर धनंजय कुमार पुटूस ने रवि महतो को आभार व्यक्त किया।