Home झारखंड पलामू पलामू: आजादी के 75 साल बाद भी गांव के सड़क की जर्जर हालत

पलामू: आजादी के 75 साल बाद भी गांव के सड़क की जर्जर हालत

0
पलामू: आजादी के 75 साल बाद भी गांव के सड़क की जर्जर हालत

पलामू/पांकी (अजाज अहमद): जिले के पिपराटांड थाना क्षेत्र के हॉटवार ग्राम में आजादी के बाद अभी तक ग्रामीण सड़क नहीं बन पाया है। लोगो को कच्चे सड़क के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास कर के बरसात के दिनों में सड़क इतनी जर्जर हो जाती है के गाड़ी तो दूर की बात है लोग चपल जूते उतार कर और कपड़ो को घुटने तक मोड़ कर एक जगह से दूसरे जगह जाते है।

इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता अजाज अहमद ने लोगो से बात की और होने वाली समस्याओं को जानने की कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि काफी कोशिशों के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो सका। गाँव मे जनप्रतिनिधि लोग सिर्फ वोट लेने के ख्याल से आते है, बाकी दिन बुलाने से भी नहीं आते है।

देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here