रामगढ़: मांडर सीट की जीत पर आदिवासी जन परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने बंधु तिर्की के आवास में दी बधाई

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):- आज रामगढ़ जिला के आदिवासी जन परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने मांडर विधानसभा के जीत की खुशी पर पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बंधु तिर्की के आवास में मिलकर बुके देकर बधाई दी।

मांडर की जनता ने मांडर की बेटी को आशीर्वाद दिया

मौके पर आदिवासी जन परिषद युवा मोर्चा केंद्र अध्यक्ष ने कहा कि मांडर की बेटी चुनाव में जीत हासिल की है, इसके लिए नेहा शिल्पी तिर्की को भी बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा मांडर की बेटी को मांडर की जनता ने आशीर्वाद दिया और उन्हें गांव की समस्याओं को विधानसभा में आवाज उठाने के लिए मौका दिया है। इसके लिए तमाम मांडर की जनता को को भी बधाई देता हूं। बुके देने वाले में आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा प्रधान महासचिव अभय भूट कुंवर सेलिना लाकड़ा उपाध्यक्ष महिला मोर्चा. युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली युवा केंद्रीय सचिव सुभाष राम करमाली युवा केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर करमाली जॉनी ता तिग्गा.इत्यादि उपस्थित थे।

बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने 23,517 वोटो से जीता है मांडर उपचुनाव

मांडर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने सभी को चौका दिया। कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने पिता की जीत को बरकरार रखा। शिल्पी ने बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 23,517 हजार से वोट से पराजित किया है। शिल्पी नेहा तिर्की को 95,062 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 71,545 वोट मिले। जबकि तीसरे स्थान पर AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान को 22,395 वोट मिले। इसके अलावा नोटा में 2,633 वोट पड़े हैं। बता दें कि पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आय से अधिक संपत्ति मामले में विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *