रांची : कांके में नयवुवक संघ ने 45 फिट ऊंचा महावीर झंडा के साथ निकाला भव्य जुलूस. जुलूस चांदनी चौक से तपवन मंदिर के लिए सड़क पर भक्तों ने बजा के साथ नाचते हुए निकाला. हजारों कि संख्या में राम भक्तों ने भगवा वस्त्र धारण किया हुआ था.
इस अवसर पर जुलूस में रामभक्तो महिलाएं एवं पुरुष के हाथों में तलवार के साथ जुलूस निकाला. जुलूस निकलते ही सड़कें जाम हो गई, वहीं राहगीरों और वाहनों को आने जाने में काफ़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. भक्तों के लिए जगह जगह पर चना-गुड़, मिठाई, शरबत आदि का वितरण किया गया.