Giridih : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न बाल मित्र ग्रामों के बच्चों की टीम के बीच एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

(तिसरी/गिरिडीह): तिसरी प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न बाल मित्र ग्रामों के बच्चों की टीम के बीच एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तिसरी के संत मैरिज विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 8 टीम लड़कों की तथा 4 टीम लड़कियों की शामिल रही। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तिसरी सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज यादव तथा साथ में थाना प्रभारी तिसरी, तिसरी पंचायत मुखिया उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने कहा कि, खेल और बच्चों के मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम के साथ -साथ ,रोटी, खेल, पढ़ाई जैसे बच्चों के अधिकारों की जनजागृति का माध्यम हैं बालमित्र ग्राम कार्यक्रम और आज का यह कार्यक्रम बच्चों को खेल के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक करने का सफल प्रयास है।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के मैनेजर श्री सुबीर रॉय ने बताया कि खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना तथा उनके समुचित शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा के प्रति लोगों को सजग बनाना है। सामाजिक सुरक्षा से तात्पर्य यह है कि समाज में व्याप्त तमाम शोषण के प्रकार चाहे वे बाल मजदूरी हो, या बाल दुर्व्यपार हो, या फिर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियां हो इन सभी के प्रति संवेदनशील भावना का विकास का माध्यम है इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन प्रखंड में बच्चों की शिक्षा सुरक्षा और विकास हेतु संकल्पित रूप से कार्य कर रही है। ऐसे में खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा और न्याय के मुद्दे को बढ़ावा देना एक बढ़िया पहल है। खेल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना आसान होता है ऐसे में इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होने से छिपी हुई खेल प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करने बढ़िया माध्यम है।

लड़कों के टीम में ने तथा लड़कियों की टीम में से बाल मित्र ग्राम पंदनाटांड़ ने जमाया पुरस्कार पर कब्जा।

प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता के दौरान लड़कों की 8 टीमों में से दो टीम दानोंखुट्टा और रिझनी की टीमें फाइनल मुकाबले खेली । फाइनल मुकाबला जीतकर पुरस्कार पर कब्जा जमाया। वहीं लड़कियों की टीमों में चकलमुंडा तथा पंदनाटांड़ के बीच फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पंदनाटांड़ की टीम की ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूट में 2-1 से अपने टीम को विजेता बनाया तथा ट्रॉफी पर कब्जा की।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपस्थित अतिथि के हाथों से विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।
समापन समारोह के दौरान संत मैरिज स्कूल के फादर मर्सी दास ने अपने संबोधन में कहा कि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में संत मैरिज स्कूल को शामिल करने के लिए धन्यवाद। आज के समय में अगर किसी अनजान से भी समन्वय स्थापित करना हो तो इसके लिए खेल प्रतियोगिता एक बेहतर माध्यम है। आज की प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों को मेरे विद्यालय परिवार की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना । खेल वो माध्यम है जिससे विकास की संभावना कई गुना तक बढ़ जाती है बस जरूरत है सही और कारगर तरीके से बच्चों को प्रोत्साहित करने का। पुनः मैं कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें शामिल कराया है।

इस प्रतियोगिता में लडको की कारीपहरी, नगड़ी, दानोखुट्टा, हथियागढ़, रिझनि, धावाटांड़, पंदनाटांड़, संत मैरिज से टीम रही तथा लड़कियों की सलगाडीह, कुडियामो, चकलमुंडा तथा संत मैरिज की टीम शामिल रही।

ये रहे मौजूद :

इस दौरान तिसरी प्रखंड प्रशासन, तिसरी मुखिया किशोरी साव, प्रखंड प्रमुख श्री राजकुमार यादव सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के मैनेजर सुबीर रॉय, कार्यक्रम पदाधिकारी गोविंद खनाल, तरुण सिंह, जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, सहायक परियोजना पदाधिकारी उदय राय, संदीप नयन, भरत पाठक, राजेश सिंह, राजू सिंह, छोटेलाल पांडेय, सुरेंद्र सिंह, मुकेश मिश्रा, तरुण स्वर्णकार, अजय पाठक, अमित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं संत मेरिज विद्यालय परिवार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *