दुमका: जिंदगी की जंग हार गई अंकिता, मोहल्ले के शाहरुख ने पेट्रोल डाल कर जला दिया था।

झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में पागल आशिक शाहरुख ने मोहल्ले की अंकिता नाम की लड़की पर पेट्रोल डाल कर जला दिया। लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रांची के रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता जिंदगी की जंग हार गई। अंकिता ने रिम्स में अंतिम सांस ली। शाहरुख लड़की को अंजाम भुगतने की बराबर धमकी देता रहता था।

दुमकाः उपराजधानी दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले में एकतरफा प्यार में मोहल्ले में ही रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने अंकिता नाम की युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। जिससे युवती गंभीर रूप से जल गई थी। वारदात के बाद आनन फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना । लड़की दुमका के एक व्यवसायी की बेटी है। अंकिता की हालत नाजुक होने पर बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स में ही इलाज के दौरान अंकिता ने अंतिम सांस ली।

क्या है घटना ?

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी। इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी।
दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था। अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है। शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था। तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था। आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा।


इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अंकिता के परिजनों से पूछताछ की थी और आरोपी शाहरुख के ऊपर अटेम्प्ट टू मर्डर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था।

मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

उक्त मामले पर विपक्ष के नेताओं ने हेमंत सरकार कीनिंदा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन पार्टी नेताओं के साथ पिकनिक में व्यस्त रहें पर किसी भी नेता ने अस्पताल में जाकर इलाज रत अंकिता से मिलने की कोशिश भी नहीं की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपराधी के फांसी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *