05 मई 2022: झारखंड की आज की मुख्य खबरें

पंचायत चुनाव के रोक से SC का इनकार

रांची: राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया नहीं रुकेगी. झारखंड में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर की गयी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. यह याचिका गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दाखिल की थी.

5 लाख का उग्रवादी ढेर

खूँटी: कुख्यात पीएलएफआई उग्रवादी लाका पाहन पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।मुरहू थाना क्षेत्र के इंदिपीड़ी कोटा जंगल में पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एरिया कमांडर लाका पाहन मारा गया।

युवक युवती का अधजले शव की हुए पहचान

लोहरदगा: जिले की सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा-मुरपा जंगल में मंगलवार की रात युवक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था. बरामद दोनों शवों की पहचान हो गई है. युवती (सुशांति उरांव) मुर्की गांव की बहू थी, जबकि युवक (प्रताप महली) उगरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. एक वर्ष पहले मुर्की गांव के लक्ष्मण उरांव से सुशांति की शादी हुई थी. विवाहिता सुशांति का शव उगरा कटहल टोली गांव के प्रताप महली के साथ उगरा-मुरपा जंगल से बरामद किया गया था.

सड़क दुर्घटना में घायल बैंककर्मी की मौत

बोकारो, बेरमो: जरीडीह थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल बैंक कर्मी रामजी राम की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि 20 अप्रैल को बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 पर कल्याणपुर के पास कैश वैन की बाइक से टक्कर हो गई थी. इसमें बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गयी थी. इसमें चार लोग घायल हो गए थे. घायलों को बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया था. बैंक कर्मी रामजी राम का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा था. आज उनकी मौत हो गयी. मृतक गोमिया बैंक ऑफ इंडिया में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. मृतक गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म ग्राम का निवासी था.

झारखंड सरकार अगले पंचायत चुनाव से पहले ट्रिपल टेस्ट करे सुनिश्चित : सुदेश महतो

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर हम आवाज मुखर करते रहेंगे. अगले पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि पार्टी कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है.

हजारीबाग: ग्रामीणों ने युवक को किया पुलिस के हवाले, ATM तोड़ने का आरोप

ग्रामीणों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शहर के बरही चौक के पास की है. ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक पेचकस लेकर एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसा था. अंदर जाते ही ग्रामीणों ने एटीएम का शटर गिराकर पुलिस को सूचना दे दी.

चुनाव ड्यूटी नहीं करना चाहते कर्मी, किसी ने बीमारी तो किसी ने शादी का दिया हवाला

पंचायत चुनाव को लेकर चयनित लगभग तीन सौ कर्मचारियों ने नाम काटने के लिए आवेदन दिया है. चुनाव ड्यूटी ना करने की वजह बीमारी, शादी और अन्य कारण बताए हैं. स्थापना कार्यालय का कहना है कि बीमारी संबंधित आवेदनों को सिविल सर्जन के यहां भेज दिया गया है.

फिट और अनफिट आवेदकों की सूची विभाग को मिलने के बाद वरीय अधिकारी इसपर विचार करेंगे. वहीं इसपर सिविल सर्जन कार्यालय का कहना है लगभग आधे लोगों की जांच हो गयी है और जो बाकी हैं उसके लिए भी जांच करवाने की सूचना दी जा रहीं है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए मेडिकल बोर्ड की टीम नहीं बैठी है. कई कर्मचारियों ने ड्यूटी में अपना पद बदलने के लिए भी आवेदन किया है.

हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया ट्रक,चालक की हुई मौत

दुमका:झारखण्ड के दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के विजयबान्ध के पास एक ट्रक हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया।जिससे ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और ट्रक में आग लग गयी।बताया जा रहा है कि खाली ट्रक लेकर आ रहे उसके चालक ने जैसे ही सड़क के किनारे ट्रक खड़ी की और केबिन से उतरने का प्रयास किया,वह ट्रक के केबिन के ऊपर दौड़े हाई टेंशन तार से पूरे ट्रक में दौड़ी 11 हजार वोल्ट करंट के संपर्क में आ गया। ट्रक से निकलते ही वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी,वहीं ट्रक के पहिए में आग लग गयी।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी मार मार कर आग बुझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *