समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जल्द स्कूल किट मिलेगा। इसके लिए 28.41 करोड़ रुपये निर्गत किया है। यह राशि जिलों को उपलब्ध करा दी गई है।
सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को जल्द स्कूल किट उपलब्ध कराएं। साथ ही इस संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को दें। इस योजना से लगभग 80 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
भेजी गई राशि से छात्रों को पेन, पेंसिल, रबर, कटर तथा इस्ट्रमेंट बॉक्स उपलब्ध कराए जाने का निर्देश है। विभाग के स्तर से इसके लिए कक्षा वार राशि का निर्धारण किया गया है। इसके तहत कक्षा एक से दो के लिए ₹प्रति छात्र 25 रुपये, कक्षा तीन से पांच के लिए ₹80 रुपये और कक्षा 6 से 8 के लिए ₹105 रुपये निर्धारित किए गए हैं। विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के एसएमसी खाते में उपलब्ध कराई गई राशि से स्कूल किट की खरीदारी कर बच्चों को दी जानी है।
किसे क्या मिलेगा
कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को सिर्फ पेन, पेंसिल, रबर व कटर दिया जाएगा। कक्षा तीन से पांच के छात्रों को 50 रुपये की लागत से पेन, पेंसिल, रबर व कटर के साथ 30 रुपये की लागत से इस्ट्रमेंट बॉक्स दिया जाएगा। वहीं, कक्षा छठी से आठवीं तक के सीनियर छात्रों के लिए पेन, पेंसिल, रबर व कटर के लिए 75 रुपये खर्च किए जा सकेंगे, जबकि इस्ट्रमेंट बॉक्स के लिए 30 रुपये निर्धारित हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राशि जिलों को पहले ही भेजी गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति को राशि उपलब्ध कराने और सामग्री की खरीदारी के लिए दिशा-निर्देश जारी नहीं होने के कारण समय से छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। अगस्त-सितंबर माह में ही खरीदारी होनी चाहिए थी। अब विभाग ने जल्द खरीदारी करने का निर्देश दिया है। उधर, शिक्षकों का कहना है कि इस वर्ष सत्र जुलाई से शुरू हुआ है। इसके बाद भी चार माह हो गए हैं, लेकिन स्कूल किट विद्यार्थियों को नहीं मिले हैं। विद्यार्थी स्कूल किट के इंतजार में हैं।