कोडरमा : घंघरी ने जमाया 2 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा

कोडरमा : चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में वाई .ए .सी चंदवारा के तत्वधान में हुए दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन हो चुका है। इस टूर्नामेंट में जिले की कुल आठ टीमें भाग ली थी, जिसका उद्घाटन मैच सूर्या फुटबॉल एकेडमी कोडरमा बनाम गुम्मो के बीच खेला गया था। इस मैच के उद्घाटन करता पुलिस लाइन के मेजर श्री विनाश टुडू सार्जेंट श्री मनीष कच्छप एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा एवं चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला घंघरी बनाम गुम्मो के बीच (30/30 मिनट) का खेला गया। दोनों ही टीमें ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने खेल में ही दो-दो गोल किए अंततः पेनेल्टी शूटआउट में घंघरी की टीम विजय हुई। इस मैच के पूर्व डोमचांच बनाम चंदवारा महिला टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें डोमचांच महिला टीम 1/0 से विजय हुई। वही फाइनल मैच में 100 मीटर के तिरंगे के साथ पूरे ग्राउंड को भव्य तरीके से सजाकर कैंब्रिज अकैडमी के बच्चों के द्वारा स्वागत और राष्ट्रीय गान के साथ फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया गया था तथा गुम्मो एवं घंघरी टीम को टीम लॉन्च पैड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को जर्सी देकर फाइनल मैच में उतारा गया था।

बबलू राणा ने अंतिम 5 मिनट में दागे 2 गोल

फाइनल मैच के दौरान अंतिम 5 मिनट में लगातार दो गोल करने वाले बबलु राणा को मैन ऑफ द मैच तथा गुम्मो के प्रशांत पांडे को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। वही डोमचांच महिला टीम के काजल कुमारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच में निर्णायक की अहम भूमिका सोनू गुप्ता संजय दास एवं राहुल यादव ने निभाई।

इस मौके पर उपस्थित विनाश टू डू ने कहा कि जितना भव्य तरीके से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया उसके लिए पूरे चंदवारा वाई. ए. सी. की टीम बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हरसंभव ग्रामीणों से संबंध बनाने के लिए प्रयासरत हैं आप हम से मित्रता पूर्ण व्यवहार करें हम यह अपेक्षा करते हैं। वही मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से 2 दिन में ही इतना भव्य तरीके से आयोजन किया गया, यह बहुत ही सराहनीय है। इस पूरे मैच का कवरेज ड्रोन कैमरा के द्वारा तथा यूट्यूब पर प्रसारित किया गया वही पूरी सोशल मीडिया पर इस सफल फुटबॉल टूर्नामेंट का वाई. ए. सी को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उप मुखिया बसंती देवी, नारायण पांडे, अशोक सिंह, पूर्व खिलाड़ी एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय भारती , राकेश पंडित, अजय भारती, साकेत भारती, CA राम कृष्णा पंडित,मिथिलेश रजक, गोविंद ,रंजीत कुमार, विकास कुमार, शिक्षक सोनू कुमार , नरेश कुमार,छोटेलाल बरनवाल, दीपक कुशवाहा, प्रकाश शर्मा, कृष्णा पंडित, सिकंदर यादव, प्रमोद यादव एवं हजारों दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *