Home झारखंड झारखंड : “ऑपरेशन ऑक्टोपस” में मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की कमर टूटी

झारखंड : “ऑपरेशन ऑक्टोपस” में मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की कमर टूटी

0
झारखंड : “ऑपरेशन ऑक्टोपस” में मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की कमर टूटी

झारखंड में नक्सलियों के कमर तोड़ने में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है। नक्सली इलाकों में घुसकर सुरक्षाबलों ने बहादुरी के झंडे गाड़ दिये हैं। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

आज बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन ऑक्टोपस” के तहत संयुक्त अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बूढ़ा पहाड़ के जोकपानी क्षेत्र में नक्सलियों पर संयुक्तबलों ने जबरदस्त प्रहार किया। सुरक्षाबलों को टारगेट कर बिछाए गये भारी मात्रा में सिलिंडर और टिफिन बम बरामद किए गए है।

सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के पूर्णतः सफाये को लेकर अभियान लगातार जारी, टूटी नक्सलियों की कमर

बूढ़ापहाड़ के नवाटोली एवं जोकपानी क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा 10 किलो का 17 सिलिंडर बम, 74 खाली सिलिंडर, दो किलो का 19 टिफिन बम, 12 प्रेसर IED, 09 तीन से पांच किलो का चेक वल्व IED, 06 ट्रेंगल IED, 68 इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, 98 नॉन इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, कोडेक्स वायर 300 मीटर सहित अन्य भारी मात्रा में समान बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here