शराबीयो और मनचलों पर कड़ी नजर रखे , एस डी एम
जमुआ /गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा): आज जमूआ थाना परिसर में प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एस डी एम धीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एस डी एम ने कहा कि शराब पीकर इधर उधर भटकने वालो पर सख्ती से निबटे। अवैध शराब पर सख्ती से पाबंदी लगे, पूजा पण्डालों के पास पेयजल रोशनी व सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त रहे। शोहदर व मनचलों पर विशेष ध्यान रखें। पूजा समितियां 50 50 लोगों की टीम बनाये। बतलाया कि सादे लिबास में भी पुलिस मेला में घूमेगी। एस डी पी ओ मुकेश महतो ने कहा कि पुलिस सभी जगहों पर फ्लैग मार्च करेगी। वाहन चेकिंग तेजी से होगी। शराबियों पर विशेष नजर रहेगी। मेले में किसी प्रकार के झमेले उलझन करने वाले इस बार बख्शे नही जाएंगे। मेले की निगहबानी सी सी टीवी कैमरे से कराई जाएगी।
ये रहे उपस्थित :
बैठक में जमुआ के बी डी ओ अशोक कुमार, सी ओ द्वारिका बैठा, उप प्रमुख रब्बुल हसन रबानी, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी जमूआ पप्पू कुमार बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सदस्य सच्चिदानन्द सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बुद्धिजीवी व प्रखण्ड शांति समिति के सचिव सुधीर द्विवेदी, अध्यक्ष चंद्रशेखर राय,असगर अली, मुखिया विकास मण्डल, रंजीत राम,सुनील राम, उमेश यादव भाजपा नेता साहेब महतो,परमेश्वर यादव, आजसू नेता शंकर यादव, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष महशर इमाम, कांग्रेस नेता निर्भय सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र रॉय, राधेश्याम स्वर्णकार, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, गंगाधर वर्मा, जीप सदस्य संजय हजरा, समाजसेवी असरार आलम, आलम अंसारी, पूजा समिति के ऋषि पांडेय, मुखिया राजेन्द्र वर्मा सहित कई लोग थे।