जमुआ गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा) : जमुआ प्रखण्ड के गोविदाटांड निवासी विकास कुमार वर्मा जो फायनेन्स विभाग के फिल्ड सेक्टर में काम करते है , जो कि आज में 11बजे दिन अपने ओफीस गिरिडीह के लिए निकला। कुरहोविन्दो होते हुए कुम्हरगडीया के समिप जंगल में होन्डा सायन में सवार होकर तीन अपराधी आये और गाड़ी में टक्कर मार दी। उसी वक्त दो अपराधी गाड़ी से निचे उतर कर सबसे पहले गाड़ी का चाभी खीच लिया । उसके बाद रीवल्वर कनपट्टी में सटाकर एक बैग व बैग में ग्राहक से वसुली किया गया पैसे 18300 और कम्पनी से दिया गया , दो टेबलेट व एक मोबाइल अपराधियों ने उडा ले भागे। उसी बिच हो हल्ला हुआ तो राहगीर और ग्रामीण अपराधी के पिछे भागे। ग्रामीणों ने लगभग 50 मोटरसाइकिल से पिछा करते -करते लताकी गांव में दो अपराधीयों को धर दबोचा, और एक अपराधी भागने में सफल रहा। इन अपराधियों कि पहचान सुरज महथा पिता चरका महथा, छोटु सिंह पिता अकलु सिंह और जितेन्द्र साव जो भागने में सफल रहा है । दो लोग पुलिस रिमांड पर है । जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि इनलोगो पर कानुनी कार्रवाई किया जायेगा व भागे गये अपराधी को सलाखों के पिछे भेजने का काम करेंगे ।