Home झारखंड पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर: भारी बारिश और तेज हवा से गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित

जमशेदपुर: भारी बारिश और तेज हवा से गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित

0
जमशेदपुर: भारी बारिश और तेज हवा से गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति बाधित

पूर्वी सिंहभूम: दो दिनों से हो रही भरी बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित हुआ है। जमशेदपुर के बड़े हिस्से में जहां ओवरहेड वायरिंग सिस्टम के जरिए बिजली की आपूर्ति की जाती है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ की शाखाएं ओवरहेड बिजली की लाइन पर गिर गई हैं। पेड़ों के गिरने से क 33 केवी और 11 केवी लाइनों में इंसुलेटर भी पंक्चर हो गए हैं। पेड़ों के गिरने से सड़क बंद हो गए है। लगातार हो रही बारिश और तेज हवा के कारण राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है।

भारी बारिश के कारण बिजली विभाग को हो रही परेशानी

कल से ही बिजली विभाग की टीम पर्याप्त मानवशक्ति के साथ बिजली आपूर्ति की बहाली के लिए काम कर रही है लेकिन लगातार बारिश के कारण कार्य बुरी तरह बाधित है। DC पूर्वी सिंहभूम ने जनसाधारण से सहयोग की अपील करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here