रांची: भारत- दक्षिण अफ्रीका 6 अक्टूबर को जेएससीए स्टेडियम में खेलेंगे वनडे मैच

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में फिर से वनडे मैच का आयोजन होने वाला है। आगामी भारत -दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का एक मैच रांची में खेला जाएगा। रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में 6 अक्टूबर 22 को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम एकदिवसीय श्रृंखला में आमने-सामने होंगी।

1 साल बाद होने वाला है अंतराष्ट्रीय मैच का आयोजन

रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में लगभग एक साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। एक साल पहले 19 नवंबर, 2021 को यहां भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जिसमे भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। लगभग एक साल बाद छह अक्टूबर, 2022 को टीम इंडिया यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने भारत आ रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला छह अक्टूबर को रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।

JSCA Stadium

जेएससीए स्टेडियम में बेहतर है भारत का रिकॉर्ड

पिछले आयोजित मैचों में भारत की टीम ने रांची में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने अबतक यहां 5 वनडे मैच खेले है। दो में उसे जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच यहां बेनतीजा रहा है। जेएससीए स्टेडियम में यह छठा एकदिवसीय मुकाबला होगा। इससे पहले यहां पांच एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके है। दक्षिण अफ़्रीकी की टीम रांची में पहली बार कोई वनडे मैच खेलेगी। हालांकि अफ्रीकी टीम यहां भारत के खिलाफ अक्टूबर 2019 में एक टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमे उसे पारी और 202 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

खबरों की मानें तो भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत मोहाली में 20 सितंबर से करेगा, जबकी, नागपुर में 23 सितंबर को दूसरा मैच होगा और हैदराबाद में 25 सितंबर को तीसरा और अंतिम वनडे खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरे के मैच शेड्यूल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज
त्रिवेंद्रम: 28 सितंबर
गुवाहाटी: एक अक्टूबर
इंदौर: तीन अक्टूबर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे
रांची: छह अक्टूबर
लखनऊ: नौ अक्टूबर
दिल्ली: 11 अक्टूबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *