Home झारखंड सरायकेला खरसावां विधायक सबिता महतो ने राज्य में 1932 खतियान अधारित स्थानीय नीति लागू व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की खुशी में जश्न मनाकर लोगों के बीच लडडू बांटी

विधायक सबिता महतो ने राज्य में 1932 खतियान अधारित स्थानीय नीति लागू व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की खुशी में जश्न मनाकर लोगों के बीच लडडू बांटी

0
विधायक सबिता महतो ने राज्य में 1932 खतियान अधारित स्थानीय नीति लागू व ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की खुशी में जश्न मनाकर लोगों के बीच लडडू बांटी

सरायकेला खरसवां: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सबिता महतो ने आज अपने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ चौका मोड़, चांडिल व कांदरबेड़ा में स्थानीय नीति लागू होने पर जश्न मना कर लोगों के बीच लड्डू बांटी.
राज्य में 1932 का खतियान अधारित सस्थानीय नीति लागू करने और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलने की खुशी में चौका मोड़, चांडिल बाजार ,कांदरबेड़ा चौक आदि जगह में बाजे-गाजे व पटाखें के साथ जश्न मनाया.


इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन व विधायक सविता महतो ने चौका मोड़ स्थित शहीद अजीत धनंजय महतो व कांदरबेड़ा चौक स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर पुष्प माल्यार्पण कर नमन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here