अपने आधार कार्ड से कितने फर्जी सिमकार्ड जारी है, कैसे पता करे, और पाए मुसीबत से छूटकारा

दूर संचार विभाग ने मोबाइल यूजर के लिए एक अधिकारिक वेबसाइट जारी किया है। जिसकी मदद से आप आसानी से जान सकते है, की अपने आधार में कितने सिमकार्ड जारी है। सबसे पहले आप TAF-COP PORTAL का ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे और जानें।

आमतौर पर लोग बड़ी संख्या में मोबाइल का उपयोग करते है। अक्सर लोगों का मोबाईल गुम हो जाता है, कोई बार कस्टमर केयर से बातचीत नहीं कर पाने के कारण सिमकार्ड को बंद करना छोड़ देते है। जिसकी वजह से लोग गलत इस्तेमाल करते है। इस मुसीबत से बचने के लिए आप घर बैठे आसानी से बंद कर सकते है।

जाने कैसे देखें, सबसे आसान तरीका


https://tafcop.dgtelecom.gov.in/


• सबसे पहले आप मोबाइल के किसी ब्राउजर में जाए।
• उसके बाद TAF-COP PORTAL वेबसाइट को Open करे।
• फिर मोबाइल नंबर डालें और Request OTP पर क्लिक करें।
• उसके पश्चात अपने आधार कार्ड से लिंक सारे मोबाईल नम्बर दिखेंगे।

जाने कैसे बंद करे, और होने वाले मुसीबतों से बचे

अगर आपको लगता है कि आप इस मोबाइल नंबर को उपयोग नहीं कर रहे है तो, आप अपने मोबाइल नंबर के सामने सिलेक्ट करे और This is not वाले Option को चयन करें। उसके बाद Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको एक refrence no मिलेगा जिसकी मदद से आप बाद में चेक कर सकते है ,की आपका सिमकार्ड बंद हुआ है कि नहीं।
इस तरह से आप अपनी फर्जी सिमकार्ड के गलत उपयोग से होने से छूटकारा पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *