रामगढ़: बिहार फाउन्ड्री एण्ड कास्टिंगस लिमिटेड को फेरो अलॉयस ऑफ द ईयर इंडिया का सबसे भरोसेमंद निर्माता का पुरुस्कार मिल

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):– दुबई मे हुए इंडो अरब लीडर समिट पुरुस्कार 2022 मे बिहार फाउन्ड्री एण्ड कास्टिंगस लिमिटेड के तरफ से दिपेनदु दास ने यह पुरुस्कार प्राप्त किया जो की अभूतपूर्व है। श्री राकेश गुप्ता (जेनेरल मैनेजर)एंवम् अजय बेहुरिया (एच•आर• हेड) ने कहा की बिहार फाउन्ड्री एण्ड कास्टिंगस लिमिटेड कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी० एस० आर०) के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम कर रहा हे। जैसे एजुकेशन, मेडिकल, वृक्षारोपण तथा सामूहिक विवाह समारोह मे योगदान सराहनीय है। सप्ताह मे दो दिन करीब दो सों से तीन सों गरीब, विकलांग के बीच भोजन वितरण निरंतर करवाया जा रहा है। इसके साथ साथ बिहार फाउन्ड्री मे स्वच्छ अभियान भी चलाया जा रहा है।

कार्यों का श्रेय श्री गौरव बुधिया जी (डायरेक्टर) को जाता है

बी०एफ०सी०एल० टीम द्वारा कोरोना काल मे भी करीब 4 हजार पैकेट को घरों घरों मे पहुंचाया गया। यहाँ के प्रशिक्षित ऑफिसर द्वारा कर्मचारियों को साप्ताहिक सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। बिहार फाउन्ड्री के प्रांगण मे बजरंग बली और राधाकृष्ण का मंदिर हे जिससे यहाँ के कर्मचारी उत्पादन के साथ साथ धार्मिक ज्ञान भी प्राप्त कर रहे है। इतना ही नहीं खेल कूद मे प्रतिवर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एवं समाज के लोगों द्वारा आयोजित कार्यकर्म मे हमेशा अग्रणी रहा है। इस भरोसेमंद पुरुस्कार का हकदार आनंद सेठ (वाइस प्रेसीडेंट),गणपती वर्मा (सीनियर जेनेरल मैनेजर), आशीष कटारिया (स्टोर हैड लिंगा मूर्ति, इलेक्ट्रिक हेड एवं बिहार फाउन्ड्री के कर्मचारी के टीम को जाता है।

बीएफसीएल
बीएफसीएल परिसर में स्थित मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *