हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की मुख्यमंत्री! अटकलें तेज

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंच गए हैं। करीब 40 घंटे तक ‘लापता’ बताए गए हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आए। सीएम आवास के पास अचानक उनका काफिला नजर आया। चेहरे पर मुस्कुराहट और हाथ हिलाते हुए सीएम आवास में दाखिल हुए सोरेन तुरंत ऐक्शन में आ गए। सीएम आवास में जुटे विधायकों के साथ उन्होंने अगल कदम पर मंथन शुरू किया।

विधायकों की बैठक में कल्पना, अगले मुख्यमंत्री के नाम की अटकलें तेज

सर्किट हाउस में एकत्रित होने के बाद सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक सीएम आवास पहुंचे। विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी नजर आईं। इसके बाद से एक बार फिर कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ईडी के रुख को देखते हुए झामुमो को आशंका है कि 31 जनवरी को पूछताछ के दौरान सोरेन को गिरफ्तार किया जा सकता है। पेशी से पहले हेमंत सोरेन प्लान ‘बी’ को लागू करना चाहते हैं।

कल ही सीएम हेमंत को ईडी के सामने पेश होना है

कल ही सीएम हेमंत को ईडी के सामने पेश होना है, और उसको लेकर कई तरफ के दावे हैं, पहला दावा तो यह है कि एक राज्य के निर्वाचित मुखिया को अपने गिरफ्त में लेना ईडी के लिए इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसकी अपनी विधिक प्रक्रिया है, लेकिन बावजूद इसके महागठबंधन की ओर से वैकल्पिक चेहरे को तैयार रखा जा सकता है, हालांकि देखना होगा कि चंद घंटों के बाद ही इस बैठक को लेकर क्या खबर सामने आती है.

हेमंत सोरेन को है गिरफ्तारी का डर?

कथित जमीन घोटाले में घिरे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की भी आशंका जाहिर की जा रही है।दिल्ली में सोमवार को हुई छापेमारी को लेकर ईडी ने दावा किया है कि सोरेन के घर से 36 लाख रुपए कैश और लग्जरी कार बरामद की गई है। आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि प्रस्तावित पूछताछ से पहले भी सोरेन के खिलाफ ईडी ऐक्शन ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *