Home झारखंड चमत्कार: हजारीबाग के सिलवार में अकवन के पेड़ से निकल रहा है पानी

चमत्कार: हजारीबाग के सिलवार में अकवन के पेड़ से निकल रहा है पानी

0
चमत्कार: हजारीबाग के सिलवार में अकवन के पेड़ से निकल रहा है पानी

हजारीबाग: जिले के सिलवार स्थित जगन्नाथ धाम के निकट अवस्थित एक अकवन का पेड़ इन दिनों आस्था, श्रद्धा और आश्चर्य का केन्द्र बना हुआ है, दरअसल हजारीबाग के सिलवार स्थित जगन्नाथ धाम के निकट अवस्थित अकवन के पेड़ से पिछले दो तीन दिनों से लगातार पानी टपक रहा है । स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर इस पेड़ की पूजा पाठ मे जुट गये हैं ।

वीडियो देखे

स्थानीय लोगो का कहना है कि वर्षो से यह पेड़ यहां पर है लेकिन पहले ऐसा कभी नहीं हुआ अचानक से दो तीन दिन पहले से पेड़ से पानी टपकने लगा , पेड़ से टपक रहे पानी को लोग प्रसाद समझकर श्रद्धापूर्वक ग्रहण भी कर रहे हैं । दूरदराज के लोग भी अब दर्शन के लिए पहुंचने लगे है । यह कोई चमत्कार है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है यह तो जांच का विषय है लेकिन फिलहाल लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान वहां पूजा पाठ प्रारंभ कर दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here