घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ, पिछले 2 महिनों में 3 बार बड़े गैस सिलेंडर के दाम।

गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जो मई के बाद से दरों में तीसरी वृद्धि है। तेल कंपनियों के मूल्य अधिसूचना के अनुसार, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत अब 1,053 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर होगी।
गैर-सब्सिडी वाली एलपीजी दर वह है जिसका भुगतान आम घरेलू उपयोगकर्ता करते हैं। केवल उज्ज्वला लाभार्थियों को ही सब्सिडी मिलती है।

मई के बाद तीसरी और इस साल की चौथी वृद्धि

मई के बाद से रसोई गैस की दर में यह तीसरी और इस साल चौथी वृद्धि है। 22 मार्च को कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर और 7 मई को फिर से समान मात्रा में बढ़ोतरी की गई थी। 19 मई को कीमतें 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ीं।
जून 2021 के बाद से कीमतों में 244 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। इसमें से 153.50 रुपये की बढ़ोतरी मार्च 2022 से हुई है।
हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार तीसरे महीने स्थिर बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *