धनबाद – पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा बदलाव, नए एलएचबी कोच के साथ सफर शुरू

धनबाद जंक्शन से पटना जंक्शन के बीच चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में बदलाव किया गया है। गंगा दामोदर एक्सप्रेस अब एलएचबी रैक के साथ सफर करने लगी है।

इस कारण अब एक बोगी कम कर दी गई है। यानी एस 9 बोगी अब इस ट्रेन में नहीं होगी। पहले पारंपरिक बोगियों में सीटें कम हुआ करती थीं, अब नई बोगियों में सीटों की संख्या बढ़ गई है। जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करा रखा है उनकी सीट संख्या और बाेगी संख्या दोनों बदल गई है। इस कारण रेलवे अपने यात्रियों को इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दे रहा है।

सुरक्षित और बेहतर माने जाते है नए कोच

नए एलएचबी कोच बेहतर और सुरक्षित कोच माना जाता है। इसमें सीटों की संख्या ज्यादा होती है। नई बोगी होने के कारण यात्रियों की सीटों में अदला-बदली कर दी गई है। स्लीपर एस-9 के यात्रियों को अलग-अलग कोच में एडजस्ट किया गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा ली है। उन्हें नई सीटें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

पहले से अधिक यात्री कर सकेंगे सफर

गंगा दामोदर एक्सप्रेस के एलएचबी कोच से लैस होते ही यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। इसकी मुख्य वजह कोच की संख्या में बढ़ोत्तरी होना बताया जा रहा है। साथ ही आरक्षित टिकट की बिक्री में इजाफा होने की सूचना है।
गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में पहले स्लीपर के 9 कोच जुड़ते थे। एलएचबी रैक के बाद ट्रेन में स्लीपर का एक कोच कम हो गया है। एस-9 कोच अब नहीं जुड़ेगा। ऐसे में रेलवे ने इस कोच के यात्रियों को एडजस्ट करने की तैयारी की है। मौजूदा पारंपरिक कोच के स्लीपर डिब्बे में 72 सीटें होती थीं। एलएचबी कोच के प्रत्येक डिब्बे में 80 सीटें होंगी। आठ डिब्बों की अतिरिक्त आठ-आठ सीटों में 64 यात्रियों को आसानी से एडजस्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *