कोडरमा (श्रीकांत पांडे) : जिले के चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त को आजादी की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा झंडा तोलन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामदेव यादव ने बच्चों को आजादी के गुण बताएं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रों को आजादी के महत्व और आजादी के लिए हुए संघर्ष के बारे में बताया। प्रधानाध्यापक ने बतलाया कि आजादी हमें 1 दिन में नहीं बल्कि संघर्षों से मिला है उन शहीदों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। पूर्व प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने बताया कि संघर्षों से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय के शिक्षक सहदेव सर के द्वारा प्रेरणादायक स्लोगन भी प्रस्तुत किया गया।
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। झंडा तोलन के बाद बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। विभिन्न प्रकार के खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मौके पर विद्यालय के अर्जुन कुमार, मनोज कुमार पंडित, रेशमी कुमारी, अनिता कुमारी, विवेक कुमार, अश्वनी कुमार, मोहित कुमार, साजिद हुसैन, सुलोचना कुमारी, रिंकी कुमारी एवं खेल शिक्षक श्रीकांत पांडे उपस्थित थे।