बोकारो (चुरामन ठाकुर की रिपोर्ट): बीसीसीएल के दामोदा कोलियरी के घुटवे के ओपनकार्स्ट में कोयला ट्रेसपोटिंग का कार्य पिछले10 दिनों से बंद है। इसे लेकर दोनों पक्षो की ओर से बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में वार्ता किया गया। लेकिन दोनों पक्षों के द्वारा अपने अपने मांगो को लेकर अड़े रहे जिस कारण सहमति नही बन पाने के कारण कार्य शुरू नही हो पाया है।
एमपीएल कम्पनी के प्रमोद कुमार सिंह के प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रमोद कुमार सिंह जरूरी कार्य के कारण बाहर गए हुए है जिस कारण आज की वर्ता में मुझे प्रतिनिधि बना के भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षो को 24 घण्टा की मोहलत दी गई है यदि इस दरमियान दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनती है तो एम पी एल कंपनी द्वारा कार्य को रद्द भी कर सकती है।
प्रेमचंद रविदास ने कहा कि वर्ता विफल रहा हम रोजगार व काम की मांग को लेकर हमलोग कार्य को बंद किए है। फैसला होने के बाद ही काम चालू होगा।
अशोक महतो ने कहा बिना कोई जानकारी दिए 10 दिनों से एमपीएल कंपनी का कार्य बंद करके रखा है। आज बीसीसीएल के अधिकारी ने दोनों पक्षों को बैठाने के कार्य किए इसमें एमपीएल कंपनी के भी अधिकारी थे।
एमपीएल कंपनी के अधिकारी ने राकेश सिन्हा ने वर्ता में कहा की दोनों पक्षो के लोग आपसी सहमति बना कर कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। साथ ही कहा कि आज दबंगई दिखाकर 10 दिनों से काम को बंद किया हुआ है। बंदी को लेकर दुग्दा थाना एवं बोकारो झरिया ओपी थाना पुलिस दल बल के साथ तैनात थे।