चतरा : आसमानी बिजली ने चतरा में फिर कहर बरपाया है। मूसलाधार बारिश के साथ हुई वज्रपात से खेत में काम कर रहे किसान की मौत।
आज सदर थाना क्षेत्र के टीकर कसियाडीह गांव के एक किसान की आज वज्रपात से मौत हो गई। कसियाडीह के प्रकाश ठाकुर खेतो में काम कर रहे थे, तभी आसमानी बिजली के चपेट में आ गए। बज्रपात में गंभीर रूप से झुलसे प्रकाश ठाकुर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर प्रकाश ठाकुर को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित कर दिया।। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने आपदा राहत योजना के तहत सरकारी आर्थिक सहयोग देने की कही है। मृत किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
24 जुलाई को हुई थी एक महिला की मौत
पिछले सप्ताह 24 जुलाई को भी खेत में काम कर रही फूलो देवी नामक महिला की वज्रपात से झूलसने से हुई दर्दनाक मौत हो गई थी। महिला, सदर थाना क्षेत्र के डाढा गांव के पनही टोला की रहने वाली थी। महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मुआवजा की मांग की थी। बाद में अस्पताल पहुंचे बीडीओ गणेश रजक ने आश्वासन देते हुए कहा था कि मृतक के आश्रितों को संपूर्ण सरकारी लाभ मिलेगा।
आए दिनों वज्रपात से होने वाली घटनाओं के कारण ग्रामीण सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक मौसम में बदलाव हो जाती है और तेज गर्जन के साथ बारिश होती है। चारों तरफ धान के फसल को लगाने का काम चल रहा है ऐसे में खेतों पर काम कर रहे किसानों को भागने का मौका भी नहीं मिलता है, और वज्रपात के शिकार हो जाते हैं।