चतरा : जिलावासियों को जल्द ही रेलवे लाइन की सौगात मिलने वाली है। जिले के चिर परिचित अति महत्वकांक्षी चतरा-गया रेल लाइन योजना को अंतिम मंजूरी मिल गई है, और जिले में रेल कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हुआ है। सांसद सुनील सिंह व डीसी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति पत्र भेजा है। 5452 करोड़ रुपए की लागत से 99.345 किलोमीटर लंबा रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। नई स्वीकृत रेल लाइन बिहार के गया से झारखंड के चतरा को जोड़ेगा। रेलवे लाइन में कूल 197 ब्रिज, आरओबी व टनल का निर्माण किया जाएगा। गया-चतरा-टोरी इस्टम उपयोग अंतिम स्थान निर्धारण योजना को भी अनुमोदन मिला है।
भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार को मिलेंगे 926 करोड़
रेलवे लाइन के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार को 926 करोड की राशि दी जाएगी। चतरा-टोरी रेल लाइन को अंतिम मंजूरी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बाटी। सांसद ने जनप्रतिनिधियों, जिले वासियों और मीडिया कर्मियों का आभार जताया और कहा कि सभी के सहयोग से सपना साकार होने जा रहा है। सांसद ने ट्वीट कर के प्रधान मंत्री और रेल मंत्री का आभार भी व्यक्त किया है।
पीएम अक्टूबर में आएंगे चतरा, जिलेवासियों को देंगे रेल की बड़ी सौगात
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने गया चतरा आ सकते है और जिले के अति महत्वकांक्षी चतरा-गया रेल लाइन निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास कर सकते है। सांसद सुनील कुमार सिंह के विशेष आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसपर सहमति प्रदान की है। कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री के चतरा आगमन का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी भी किया जा सकता है। आपको बता दे रेल मंत्रालय ने गया-चतरा रेल लाइन निर्माण योजना को अपनी अंतिम स्वीकृति दे दी गई है। 5452 करोड़ के लागत से रेल लाईन का निर्माण किया जाएगा।