Home ब्रेकिंग बिस्टाटांड में अनियंत्रित होकर कार खाई में पलटी, हादसे में दो घायल 

बिस्टाटांड में अनियंत्रित होकर कार खाई में पलटी, हादसे में दो घायल 

0
बिस्टाटांड में अनियंत्रित होकर कार खाई में पलटी, हादसे में दो घायल 

सरायकेला खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड के बिस्टाटांड गांव के समीप एक कार JH-05AH-2649 अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गाड़ी मिलन चौक से अपने घर कूदा जा रहे थे। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। 

(अनियंत्रित होकर खेत में पलटी कार)

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी काफ़ी तेज़ रफ्तार से आ रही थी, गाड़ी में संतुलन के बिगड़ जाने के कारण बिस्टाटांड और जरगोडीह के बीच तीखा मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here