सुलझ गई रांची के सगे भाई – बहन की हत्या की गुत्थी: मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार

राँची पुलिस ने पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में 18 जून को हुए भाई-बहन की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझा ली है और जल्द ही मामले का प्रेस कांफ्रेंस कर के खुलासा करने वाली है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्पित को पुलिस ने पटना के फतुहा से शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्द ही उसे रांची लेकर आ रही है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रेशेखर कुमार के द्वारा कार्रवाई की गई और मुख्य आरोपी अर्पित गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्ती तोड़ने की वजह से की हत्या

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अनुसंधान में जानकारी मिली है कि अर्पित की दोस्ती स्वेता से हुई थी। दोनों की दोस्ती लंबे समय तक चली, लेकिन बीच में श्वेता ने उससे दोस्ती तोड़ ली। इसके बाद श्वेता की दोस्ती किसी दूसरे के साथ हो गई। श्वेता की किसी दूसरे के साथ दोस्ती अर्पित को बर्दाश्त नहीं हुई। इसे लेकर श्वेता व अर्पित में लंबे समय से अनबन चल रही थी। श्वेता को सबक सिखाने के लिए ही अर्पित ने ये पूरी प्लानिंग की।

घर पर रखता था नजर

अर्पित श्वेता के घर के बारे में पूरी जानकारी रखता था कि उसकी मां सुबह 3.30 बजे उठ जाती है। हर शनिवार को वह सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच जनक नगर में ही कुछ दूर पर स्थित एक पीपल के पेड़ में पानी देने जाती है। अर्पित को पता था कि सुबह घर में सिर्फ श्वेता और उसका भाई मिलेगा इस लिए वो सुबह उसके घर घटना को अंजाम देने पहुंच गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि चंदा देवी भी घर में ही मिलेगी। सबसे पहले तीनों ने श्वेता को उसके घर में ही रखे मूसल से मार कर हत्या की जब चंदा देवी और उसके भाई प्रवीण ने विरोध किया तो तीनों ने चंदा देवी पर भी हमला किया। प्रवीण को दूसरे कमरे में बांध दिया फिर उसपर भी हमला किया। जब उन्हें लगा कि तीनों मर गए तो दो आरोपी अंदर से दरवाजा बंद कर छत से पीछे की ओर से भाग निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *