वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवक एवं युवतियों के लिए खुशखबरी है भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत अग्निवीर (वायु) 01/2023 की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो रहा हैं। जो 7 नवम्बर से 23 नवम्बर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। वायु सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवा ऑफिशियल वेबसाइट http://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइनआवेदन दे सकते हैं।
भारतीय वायु सेना पहली बार महिला अभ्यर्थियों को भी भर्ती करने जा रही है।
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना पहली बार महिला अभ्यर्थियों की भी भर्ती करने जा रही है। वायु सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाली महिलाएं भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हुए कैंडिडेट को ही आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अतः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही जरूरी है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर की संध्या 5:00 बजे से लेकर 23 नवंबर संध्या 5:00 तक चलेगी। भर्ती की आगे की प्रक्रिया के बारे में बाद में विज्ञापन दिया जाएगा।
वायु सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के विज्ञापन के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार की जानकारी http://agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।