Home झारखंड जमशेदपुर जमशेदपुर: धतकीडीह में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगाड़ने को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: धतकीडीह में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगाड़ने को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0
जमशेदपुर: धतकीडीह में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगाड़ने को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर (प्रीतम कुमार): बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह डी ब्लॉक निवासी मुन्ना उर्फ टैबलेट के द्वारा मुखी समाज के लोगों के खिलाफ घासी हरिजन जैसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए एवं हिन्दू समुदाय के आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बिगाड़ने की योजना बनाने से संबंध में आज बिष्टुपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

मुखी समाज अध्यक्ष सुरेश मुखी ने उपरोका विषय के संबंध में शिकायत करते हुए कहना है कि धतकीडीह बी ब्लॉक निवासी मुन्ना उर्फ टेवलेट अपने एक निजी बैठक में हमारे मुखी समाज के लोगों को घासी, हरिजन जैसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आप्तनिजनक बातें जैसे कि ‘ ये साला घासी लोग छोटे-छोटे बातों पर पर 500-1000 की संख्या में हमारे मुहल्ले में झगड़ा करने चले आते है, एवं हमारे मुसलमान लड़कियाँ हिन्दुओं के साथ शादी कर रही है जो बर्दास्त से बाहर है’। इस प्रकार की बाती से वहाँ के निवासियों को भड़काने के साथ-साथ आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का भी कार्य कर रहे है जिसके के रूप में आडियों उपलब्ध है।

सुरेश मुखी ने ज्ञापन में आगे लिखा है कि “हम कहना चाहते हैं कि हम दोनों समुदाय के लोग वर्षों से आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर रहते है। यदि कोई बात हो भी जाती है तो आपस में हमलोग बैठकर सुलझा लेते हैं। परन्तु मुन्ना नामक व्यक्ति हमारे समाज के लोगों के खिलाफ जहर उगलते हुए लोगों को उकसाने का कार्य कर रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि वर्षों से बने हुए सौहार्द के वातावरण को बिगाड़ने की योजना बना रहा है।

CID को भेजकर निगरानी रखने की मांग की गई

थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया है कि 17.07.2022 को घतकीडीह सामुदायिक भवन में मुन्ना के द्वारा बुलाई गई बैठक में सी आई डी को मेज कर निगरानी कराया जाय, एवं ऐसे व्यक्ति को बिष्टुपुर थाना शांति कमिटि से बहिष्कृत किया जाय। साथ ही इस व्यक्ति पर निगरानी रखी जाय ताकि भविष्य में दोनों समुदाय के आपसी कोई मनमुटाब न हो और मुन्ना नामक व्यक्ति की मंशा भी सफल न हो सके। आवेदन की कॉपी द्वारा 1. वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, 2. पुलिस अधीक्षक(नगर), जमशेदपुर और पुलिस उपाधीक्षक (सी.सी.आर.) जमशेदपुर को भी सूचित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरेश मुखी के साथ साथ सागर मुखी, विकास मुखी, लखिंदर करुआ, रमेश मुखी और प्रीतम कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here