अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय पिलीद की छात्रा माधुरी महतो बनीं 5वीं जिला टॉपर



जीनियस क्लासेस कोचिंग के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

ईचागढ़ : माधुरी ने 10वीं कि मैट्रिक परीक्षा में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 5वीं जिला टॉपर बनी। सालुकडीह की बेटी माधुरी ने किया हाई स्कूल में प्रथम टॉप, वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर वीर विक्रम और उमाकांत रहे।
अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय पिलीद की छात्र छात्राओं का परिणाम लगातार कुछ वर्षो से बहुत अच्छा रहा। वही माधुरी ने सरायकेला खरसवां जिला के 5वीं जिला टॉपर बन कर स्कूल का रिकॉर्ड तोड़ा। माधुरी महतो ने 95.20 अंक व वीर विक्रम महतो 94.60 और उमाकांत महतो 92.80 फीसदी अंक हासिल किया।
सालुकडीह की बेटी माधुरी महतो से विशेष बातचीत की, माधुरी ने बताया कि उसने अपने माता-पिता और अपने भैया के अनुसार पढ़ाई की जिसकी बदौलत उन्हें 95.20 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता मिली है.माधुरी ने कहा मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है, कि मुझे अपने पिलीद हाई स्कूल और माता-पिता के साथ कोचिंग संस्थान का नाम रोशन करने का मौका मिला है। माधुरी ने बताया कि वह रोजाना 5 से 6 घंटे तक की पढ़ाई से अपने मेहनत का रंग लायी है। माधुरी एक मिलन चौक स्थित प्राईवेट जीनियस क्लासेस कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की थीं। माधुरी एक साधारण परिवार की छात्रा है, जिनके माता- पिता कृषक है। माधुरी पढ़ाई के साथ- साथ घर का भी काम करती थी। उनके लगन और मेहनत के मुकाम से आज जिला टॉपर तक पहुंची है।

(स्कूल टॉप करने वाले छात्रों का फाइल फोटो)
  • 1. माधुरी महतो – 476 अंक
  • 2. वीर विक्रम महतो – 473 अंक
  • 3. उमाकांत महतो – 464 अंक

जीनियस क्लासेस कोचिंग संस्थान के शिक्षक देवेंद्र नाथ महतो और नरेश महतो ने कहा की विगत कुछ वर्षो से हमारे कोचिंग संस्थान से छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों के साथ रिज़ल्ट हासिल कर रहे है। निदेशक देवेंद्र ने कहा कि माधुरी ने 476 अंक के साथ पहला टॉपर का खिताब हासिल कर जीनियस क्लासेस कोचिंग संस्थान एवं जिला काे गौरवान्वित किया है। कोचिंग संस्थान के देवेंद्र व नरेश महतो ने छात्रों की अपार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कोचिंग के सभी छात्र-छात्राएं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(जीनियस क्लासेस कोचिंग संस्थान)

शिक्षक नरेश महतो ने कहा कि हमारे क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान जीनियस क्लासेज द्वारा मैट्रिक के परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *