पलामू ( एजाज अहमद): जिले के पांकी थाना क्षेत्र के जोलाहबीघा मे कई महिनो से जलमिनार खराब पड़ा है। लोगों को 1 किलोमीटर दूर स्थित नदी से पीने का पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है के जब से जलमिनार खराब हुआ है तब से एक किलोमीटर दूर अमानत नदी से पानी ला रहे है। नदी का पानी पीने लायक नहीं है।
3 महीनों से खराब पड़े जल मीनार की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गई लेकिन किसी ने इनकी नही सुनी। ऐसे में गांव के लोग कहां जाए। लोग 1 किलोमीटर स्थित नदी से पानी लाते हैं, या जहां तहां के पानी का इस्तेमाल करते गुजर बसर कर रहे है। नदी का पानी पीने लायक ना होते हुए भी उस पानी को पीने को मजबूर हैं। गांव के लोगों के इस समस्या को लेकर हमारे संवाददाता अजाज अहमद ने लोगों से बात करने की और समस्याओं को जानने कोशिश की। देखें वीडियो:-