झारखंड में एक अच्छी खबर आ रही है। झारखंड में शिक्षकों की बंपर बहाली का रास्ता अब साफ हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिया है।
अब कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
राज्य में सहायक आचार्य के लगभग 50 हजार पदों के सृजन के प्रस्ताव पर प्रशासी पदवर्ग समिति की स्वीकृति मिल गई है। अब इसपर कैबिनेट की स्वीकृति ली जानी है। वहीं, प्लस टू विद्यालयों में 5,610 शिक्षकों और 690 प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग को अधियाचना भेजी जा चुकी है। माडल स्कूलों में 979 शिक्षकों और 267 प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।