Home झारखंड जमशेदपुर Jamshedpur: श्रावण के सोमवार को सूरज मुखी ने MGM अस्पताल मे जरूरत मंदो के बिच किया 30 लीटर दूध और बिस्कुट वितरण

Jamshedpur: श्रावण के सोमवार को सूरज मुखी ने MGM अस्पताल मे जरूरत मंदो के बिच किया 30 लीटर दूध और बिस्कुट वितरण

0
Jamshedpur: श्रावण के सोमवार को सूरज मुखी ने MGM अस्पताल मे जरूरत मंदो के बिच किया 30 लीटर दूध और बिस्कुट वितरण

आज पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष, सूरज मुखी ने जमशेदपुर के MGM अस्पताल मे जरूरत मंदो के बिच 30 लीटर दूध और बिस्कुट वितरण किया।

मिली जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष की पुत्री पावनी मुखी मौसमी बुखार के कारण बीमार थी! जिसका इलाज स्थानीय चिकित्स्कों द्वारा बगल के नोवामुंडी टाटा टिस्को हॉस्पिटल मे इलाज चलने के बाद स्वस्थ होकर पुनः घर आ गए थे अचानक घर मे तबियत बिगड़ने के कारण परिजनों के सलाह से MGM अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया। जहाँ उनका बेहतर इलाज हुआ। चिकत्साको का नर्शो के द्वारा इलाज और व्यवयार बोहोत ही संतोष जनक था। जो की डाक्टरो की सलाह से पावनी आठ दिन वहाँ भर्ती थी।

दूध वितरित करते सूरज मुखी

वहां अध्यक्ष जी ने देखा की मरीजों को खाना, नास्ता तो सही मिल रहा था परन्तु लिक्विड फूड के रूप में मरीजों को और नवजात शिशुओ को दूध सही से नहीं मिल पा रहा था। जिसे देख सूरज मुखी ने शुद्ध गो माता का यथा शक्ति 30 लीटर दूध बिस्किट जरुरत मंदो के बिच वितरण किये। साथ मे लोगो से अपील भी किये की समाज मे जो आर्थिक रूप से जो सक्षम देशभक्त नागरिक हैं, किसी ना किसी अवसर पर सरकारी अस्पताल, वृधा आश्रम मे जाये और जिन मरीजों का का कोई नहीं है, उनसे मिले और उनको सहयोग पोहचाये। सूरज मुखी के इस कार्य के प्रति लोगों ने और अस्पताल प्रसासन ने आश्रीवाद और आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here