झारखंड : वायरल रिपोर्टर 12 साल के सरफराज को सोनू सूद का आया बुलावा

रांचीः सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं। उनकी यहीं अच्छी आदत एक बार फिर सुर्खियों में रहने की वजह बन गई है। दरअसल, उन्होंने झारखंड के गोड्डा जिले के एक बच्चे की मदद की है जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बता दें कि स्कूल में बदहाली पर नन्हे बच्चे की रिपोर्टिंग के वीडियो से सोनू सूद प्रभावित हो गए। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सरफराज की ओर मदद का हाथ बढ़ाया और नए स्कूल में व्यवस्था करने का ऐलान किया है।

शिक्षा मंत्री ने की थी बात, बढ़ाया था हौसला

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी। सरफराज को फोन कर विद्यालय का हाल जाना था। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षकों को हटा दिया गया है। उन्होंने उसे मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी।

धाकड़ रिपोर्टिंग हुई थी वायरल

पिछले दिनों झारखंड सरफराज की रिपोर्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था । वीडियो में दिख सरफराज ने प्लास्टिक की बोतल और लकड़ी से बनाई गई माइक से सरकारी स्कूल में फैले अव्यवस्था की पोल खोल दी थी।
वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई। उन्होंने ट्वीट कर “लिखा कि सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना, बस्ता बांध… स्कूल और हॉस्टल तेरा इंतजार कर रहे हैं”

सोनू सूद का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *