जमुआ /गिरिडीह (ब्रह्मदेव कुमार वर्मा): जमुआ प्रखंड के रेम्बा पंचायत सचिवालय में शनिवार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा एवम बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम कि उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणों के साथ विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। तथा प्रखंड समन्वयक अमित प्रसाद वर्मा के द्वारा हाथ धोने कि सभी विधि को विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दिया गया।
प्रखण्ड समन्वयक अमित प्रसाद वर्मा ने लोगों को स्कुली बच्चे व ग्रामीण को हाथ धुलाई कि विधि बताया ।
खाना खाने के पहले और शौच के बाद हाथ धोना। सबसे पहले साबुन से हाथ तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जानकारी दिया गया, जो बीमारियों को रोकने और बीमारियों को दुर भगाने, जीवन बचाने के लिए एक आसान प्रभावी तरीका है। जमुआ प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में जल सहिया के द्वारा कार्यक्रम किया गया साथ मे मुखिया धीरेन मंडल, प्रखंड सहायक शाहिद अख्तर, बीसी नीरज कुमार, एलएस रबिया खातून, प्रखंड के कर्मी, जलसहिया एवम ग्रामीणों ने चढ़ बढ़ कर भाग लिया ।