रामगढ़: आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा “जन जागरण” अभियान चलाया गया

रामगढ़(सौरभ नारायण सिंह):- बाइक राइडर टीम रांची मंडल और रेलवे सुरक्षा बल बाह्य चौकी रामगढ के द्वारा संयुक्त रूप से “श्री कृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल” रामगढ के प्रांगण में सर्वप्रथम रांची मंडल आरपीएफ के द्वारा यात्रियों की सेवा एवं सुरक्षा में किये गए सराहनीय कार्यो को डिसप्ले बोर्ड के द्वारा स्कूल के बच्चो को दिखाया गया। उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य आंनद अग्रवाल के द्वारा आरपीएफ द्वारा पूरे देशभर में किये गए कार्यो एवं सेवाभाव से बच्चो को अवगत करवाये। साथ ही साथ देश की सुरक्षा में आरपीएफ का अग्रणीय योगदान है से भी अवगत करवाया गया।

बच्चों को सुरक्षित रेल यात्रा करने और रेलवे के अधिनियमों से अवगत कराया गया

श्री विजय कुमार यादव प्रभारी आरपीएफ बाह्य चौकी के द्वारा बच्चो को संबोधित करते हुवे बच्चो को सुरक्षित रेल यात्रा करना, रेलवे ट्रैक पर नही खेलना, चलती ट्रेनों में हो रहे पत्थरबाजी एवं युवाओं द्वारा चलती ट्रेनों में चढ़ने-उतरने संबंधित होने वाले खतरे से सावधान किया गया। रेल संपत्ति से छेड़-छाड़ के संबंध में बच्चो को जागरुक करते हुए रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दिए जाने वाले दंडों की जानकारी दी गयी। रेलवे डिब्बों के पायदान पर यात्रा न करने की सलाह देते हुये, इससे संबंधित रेल अधिनियम की धारा 156 के अंतर्गत जुर्माना व सज़ा से भी अवगत कराया गया। जहरखुरानी से संबंधित भी बच्चो को सतर्क करते हुये, किसी भी अपरिचित या अनजान व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ ग्रहण न करने की बात कही गई।

Advirtise

कोरोना से सुरक्षा के बारे भी दी गई सलाह

जन जागरण अभियान के अंतर्गत कोविड-19 प्रोटोकोल के अनुरूप व्यवहार करने की भी सलाह भी दी गई। सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी या कठिनाई होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। बाइक चलाते समय हमेशा हेल्मेट का स्तेमाल करे एवं यातायात के नियमों का पालन करने के सम्बंध में भी अवगत करवाया गया।
उपस्थित बल सदस्य-
विजय कुमार यादव-प्रभारी रे0सु0ब0, रामगढ कैंट
कृष्णा राय -स0उप0नि
अजय कुमार महतो-प्र0आ
उप0नि0 उत्तम कुमार गौतम
उप0नि0 अनिता गोदारा
एवं बाईक राइडर टीम आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *