चतरा: जिले में नशे का कारोबार किसी से छुपा नहीं है लेकिन इसकी जद में यहां की युवा पीढ़ी इस कदर आ गई है कि युवा अब अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
नशे की चपेट में सिर्फ संभ्रांत घरों के लड़के ही नहीं बल्कि गरीब युवा भी आ गए हैं। कुछ ऐसी ही घटना गुरूवार को भी हुई जब शहादत चौक पर कराए जा रहे भवन निर्माण कार्य में कार्यरत एक मजदूर ने अपने हाथ की नस को काटने का प्रयास किया। इस प्रयास में मजदूर ने अपने हाथ को कई स्थान पर न सिर्फ ब्लेड से काट लिया बल्कि अपनी हथेली में कई जगह उसने पिन से छेद भी कर डाला। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल साथ में काम कर रहे कांट्रेक्टर व कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया गया। मजदूर की पहचान इस्माइल के रूप में हुई है। और वह बंगाल का रहने वाला बताया जाता है। हालांकि उक्त कर्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे लोग हाथ काटने का कारण शराब का सेवन करना बताते रहे परंतु उक्त युवक ने घटना के समय शराब नहीं पी रखी थी। बताते चलें कि चतरा में ड्रग्स के लिए जान देने का प्रयास करने की यह पहली घटना नहीं घटी है बल्कि एक दो युवक तो जान भी दे चुके हैं। हालांकि ऐसी बात नहीं है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इसके रोक थाम के लिए प्रयास नहीं कर रही है। प्रशासन ने इस मामले में बहुत हद तक कामयाबी भी पाई है।