पलामू ( प्रेम प्रकाश) : मोहम्मदगंज जपला मुख्य पथ में थानान्तर्गत भजनिया पासी मोड़ के पास रविवार की देर शाम करीब 6.30 बजे कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है,जिन्हें घटना की सूचना पर तत्काल पहुँचे एस आई आशीष कुमार ने घायलों को एम्बुलेंस से हुसैनाबाद अस्पताल इलाज भेजवाया।दोनों की स्तिथि गम्भीर बताया जाता है।मालूम हो कि उक्त स्थल पर पूर्व में भी कई बार दुर्घटना हुई है।दोनों घायल युवक मोहम्मदगंज थानान्तर्गत विरध्वर गांव के सुनील मेहता और राजन मेहता है।