मांडू(सौरभ नारायण सिंह): बकरीद पर्व को लेकर मांडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मांडू प्रमुख चंद्रमणि देवी ने की। जबकि बैठक में मांडू इंस्पेक्टर, मांडू थाना प्रभारी,मांडू अंचल से सीआई ने भाग लिया। बैठक में मांडू इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को बकरीद की शुभकामनाएं दी। इस साल बकरीद 10 जुलाई को मनाया जाएगा। बकरीद त्योहार के दौरान सभी पक्षों को शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने को कहा गया है। लोगो को सोशल मीडिया द्वारा फैलाए गए अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी गई। बकरीद को शांति एवं सद्भाव से मनाने की अपील की और कहा कि किसी भी धर्म का कोई भी पर्व धार्मिक मान्यताओं के साथ शांति, सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
कोविड प्रोटोकॉल मानने की भी सलाह दी गई
बैठक में स्वास्थ्य केंद्र से आए प्रभारी चिकित्सक नितेश कुमार ने कोविड-19 संख्या बढ़ते देखते हुए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने पर जरूरी एहतियात बरतने पर बल दिया। बैठक में पूर्व प्रमुख छोटे लाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र कुमार गुप्ता, मांडू चट्टी मुखिया अनीता देवी, समाजसेवी छोटेलाल, भूमिया,सागिर हुसैन,मोहम्मद मोबिन, मांडू अंजुमन कमेटी के मुमताज कुरैशी, शकील अंसारी, राज कपूर, साहब सहित कुंडी कुंडी बाहर आ हुआ से कई ग्रामीणों ने भाग लिया।