महिला आईएएस अधिकारी के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा,
राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखण्ड बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर आईएएस और झारखण्ड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की। पूजा और उनके करीबियों के करीब दो दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के पति व कारोबारी अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां से 19 करोड़ 31 लाख नकद बरामद की गई। वहीं अलग-अलग जगहों से 150 करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात भी मिले हैं। हालांकि इस बारे में ईडी ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ED की कार्रवाई गीदड़भभकी, जो राजनीतिक परिभाषा बीजेपी गढ़ रही, वह सही नहीं : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को महज गीदड़भभकी बताया है. प्रोजेक्ट भवन में देर शाम मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो राजनीति परिभाषा बीजेपी गढ़ रही है, वह सही नहीं है. बीजेपी राजनीतिक मैदान में नहीं सकती है, तो संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग करती है. बीजेपी पर हमलावार सीएम ने कहा कि हम डरनेवालों में से नहीं हैं. बीजेपी का उद्देश्य क्या है, वह किसी से छिपी नहीं है. केंद्र कितना भी प्रयास कर ले, हम अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का बस चले, तो वह पंचायत चुनाव में भी ईडी का इस्तेमाल कर ले.
श्रीलंका में फंसे 19 श्रमिक बकाया वेतन के साथ झारखंड लौटे
बीते कुछ दिनों से वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका में काम करने गए झारखंड के श्रमिकों की सकुशल वापसी हो गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से श्रमिकों की घर वापसी हुई है. गिरिडीह, हजारीबाग और धनबाद जिलों के 19 श्रमिकों पिछले कई दिनों से श्रीलंका में फंसे थे. सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीलंका से मदद और घर वापसी की गुहार लगाई थी. घर लौटे मजदूरों को तीन माह का बकाया वेतन भी दिया गया है. सभी श्रमिक 6 मई की सुबह 3 बजे की फ्लाइट से श्रीलंका से देश के लिए चले थे. दोपहर 2 बजे वे सभी बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब देश और विदेशों में फंसे कामगारों की सुरक्षित वापसी का कार्य किया गया हो. ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं, जब सरकार कामगारों के सम्मान में आगे आई है.
हेमंत का मोदी को खुला पत्र : यूक्रेन से छात्रों की घऱ वापसी का प्रयास सराहनीय
य़ूक्रेन से घर लौटे भारतीय छात्रों की शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है. पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी सुनिश्चित करने के ईमानदार प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दिया जाए कि घऱ लौटे छात्रों के देश के मेडिकल कॉलेजों में उच्च शिक्षा पूरी करने की दिशा में पहल करे.
चतरा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित, हड़कंप
चतरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित पायी गयी है. बीते दो दिन में एक ही स्कूल की 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित होने से स्कूल, अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चतरा जिला सिविल सर्जन डॉ एसएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक इनमें कक्षा 12वीं की आठ छात्राएं और कक्षा 11वीं की दो छात्राएं चार मई को कोरोना संक्रमित पायी गयीं थी. इसके बाद गुरुवार को एक अन्य छात्रा कोरोना संक्रमित हो गयी.
रांची में बनेगी आउटर रिंग रोड, सर्वे हुआ शुरू,
Ranchi: राजधानी रांची में आउटर साइड रिंग रोड बनाने के लिए तैयारी की जा रही है. रिंग रोड बनाने के लिए सर्वे भी किया जा रहा है. एनएच-33 को एनएच-75 से जोड़ने के लिए एलाइनमेंट भी तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका एलाइनमेंट तैयार कर दिया जाएगा. यह पूर रिंग रोड 6 लेन का बनाया जाएगा. इस रिंग रोड के लिए कम से कम 8 से 10 किलोमीटर आगे से एक बाहरी साइड भी रिंग रोड निकाली जाएगी.
बेरमो: सड़क दुर्घटना में चार घायल, एक गंभीर
Bermo : गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क के ललपनिया स्थित सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर है. घटना देर शाम की है. जानकारी के अनुसार तेनुघाट पिठोरिया गांव निवासी करमचंद मांझी अपने अन्य दो साथियों के साथ एक वाइक में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल स्थित चैलियाटांड निवासी मुरली केवट भी मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. दोनों बाइक सवार में आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे चारों व्यक्ति घायल हो गए.
रांची शहर की साफ सफाई को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
Ranchi : रांची नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. इसमें शहर की विशेष साफ सफाई हेतु किए जा रहे कार्यों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया. इस बैठक में निगम के कर्मियों को दिशा- निर्देश दिया गया. कहा गया कि सीडीसी के टर्मिनेशन के पश्चात गाड़ियों के रखरखाव एवं उसके सफल परिचालन हेतु जोनल सुपरवाइजर ध्यान रखें. ताकि शहर की साफ सफाई की व्यवस्था का नियमित एवं सुचारु रूप से संचालन किया जा सके.
वासेपुर में फिर गूंजी गोलियों की आवाज, दो राउंड फायरिंग के बाद धमकी भरा पर्चा भी फेंका
धनबाद (प्रशांत झा): धनबाद में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढती जा रही हैं. शुक्रवार की देर रात वासेपुर की एक घटना ने पुलिस की पेशानी पर फिर से बल ला दिया. दरअसल, यहां अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मो सलीम के घर पर गोली चलायी गयी. जानकारी के मुताबकि पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दो राउंड गोलियां चलायीं और धमकी भरा पर्चा फेककर भाग निकले. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मौके पर पहुंच जांच में पुलिस जुट गयी है. बैंक मोड़ थानेदार डॉ. प्रमोद कुमार सिंह छानबीन कर रहे हैं.
गिरिडीह में परीक्षा नियमों की उड़ी धज्जियां, जमीन में बैठकर परीक्षा देते दिखे बच्चें
गिरिडीह आरके महिला कॉलेज में परीक्षा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी, 9वीं की परीक्षा देने आए छात्रों को न तो बैठने के लिए बेंच और टेबुल मिला और न ही कमरे में पंखे और लाइट की व्यवस्था। सूचना मिलने पर झामुमो बीस सूत्री सदस्य अजित सिंह अपनी टीम के साथ निरीक्षण को पहुंचे और वहां की व्यवस्था देख दुख व्यक्त किया और शिक्षा मंत्री से कार्यवाही की मांग की।